Uttarakhand

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में आशा और संभावना का माहौल पैदा किया: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

गांधीनगर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने देश में आशा और संभावना का माहौल पैदा किया है। चौथे ग्लोबल री-इन्वेस्ट, 2024 के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 से अब तक देश को निराशा से निकालकर संभावनाओं की ओर अग्रसर किया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का वर्णन करते हुए कहा, “2014 में वह एक रॉकेट की तरह थे, जिन्होंने देश को निराशा से बाहर निकाला। 2019 में उन्होंने आशा और संभावना का माहौल बना लिया और 2024 में इतिहास रचने जा रहे हैं, जब वह लगातार तीसरे कार्यकाल के प्रधानमंत्री बनेंगे।”

उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का वैश्विक नेतृत्व भारत की नई पहचान बना रहा है। उनकी आवाज़ वैश्विक मंचों पर सुनी जा रही है, और वे मानवता के हित में बात करते हैं। भारत अब वैश्विक चर्चा का केंद्र बिंदु बन गया है।

अफ्रीकी संघ को जी-20 का हिस्सा बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह कदम भारत के वैश्विक कूटनीतिक प्रयासों की एक बड़ी सफलता है।

 

धनखड़ ने जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा के इष्टतम उपयोग पर भी जोर दिया और मीडिया से जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर जागरूकता फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा, “हमें ऊर्जा का उपभोग इस तरह से करना चाहिए जिससे सब कुछ टिकाऊ हो और ग्रह की क्षति को रोका जा सके।”

इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *