मथुरा

भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जयंती सभी पार्टियों द्वारा धूमधाम से मनाई गई

मथुरा। भारत रत्न डॉ0 भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा विभाग गुलाब देवी ने सेठ बी.एन. पोद्दार इण्टर कॉलेज से विशाल प्रभात फेरी/रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और चंद्र प्रकाश सिंह, जिलाधिकारी ,मथुरा ने जिला सभागार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर माल्यार्पण करके उनके विचारों पर चलने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया। श्रीकांत शर्मा, विधायक मथुरा वृंदावन विधानसभा ने भी संविधान के शिल्पकार, सामाजिक समरसता एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में महान योगदान देने वाले, कानूनविद, अर्थशास्त्री एवं शिक्षाविद ‘भारत रत्न’ डॉ० भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कोटिश: नमन किया।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर मथुरा महानगर महापौर विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में डींग गेट मथुरा बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर की फूलमाला पहनाकर कार्यक्रम संपन्न किया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की।सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाबा साहब के आदर्शों एवं पदचिन्हों का अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया।समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीयों द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर के 134 वे जन्मोत्सव पर अंबेडकर भवन डीग गेट मथुरा पर बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर समाजवादियों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष रितु गोयल एवं समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर ही देश में सांप्रदायिकता और जातिवाद से मुक्ति पाई जा सकती है इसलिए सभी को संवैधानिक मूल्यों का सम्मान कर आचरण करना चाहिए। जय जयंती पूरे शहर में जगह-जगह बनाई गई वार्ड क्रमांक : 24 सराय आजमाबाद से पार्षद अंकुर गुर्जर ने गांव गोविंदपुर और कुंज नगर में बाबा साहब को माल्यार्पण करके अपने विचार को रखा और वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते कहा कि हमें बाबा साहब द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना है और उनके विचारों को आत्मसात करना है और बाढ़ क्रमांक 12 राधेश्याम कॉलोनी से पार्षद प्रतिनिधि बृजेश अहेरिया ने भी इस मौके पर इस मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और डॉ भीमराव अंबेडकर को सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि हमें उनके द्वारा रचित संविधान की रक्षा करनी है। इस कार्यक्रम में संजय रावत, आदेश कुमार, कन्हैया लाल,सुमन कुमार,अजय कुमार, कान्हा, घनश्याम, प्रशांत, अनिल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *