अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा ने टिहरी के आपदाग्रस्त क्षेत्र में सामग्री का वितरण किया
टिहरी। अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा (रजि),भारत के सदस्यों ने उत्तराखण्ड, टिहरी गढ़वाल , तिनगढ, तोली कोट के आपदाग्रस्त क्षेत्र में भाई-बहन व बच्चों के मध्य पहुँचकर 100 कम्बल, 100 दरी, 100 ट्रैक सूट,खाद्य सामग्री सहित दैनिक उपभोग की वस्तुएँ वितरित की।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक असवाल ने बताया प्रथम चरण में राष्ट्रीय सलाहकार बीरेंद्र दत्त सेमवाल, संस्थापक मनमोहन दुदपुड़ी , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बिजेन्द्र ध्यानी, संस्थापक मण्डल सदस्य मोहन जोशी, ओ.पी. रतूड़ी तथा टी.आर. कैलखुरा ने आपदा शिविर में सामग्री वितरित की।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवान सिंह रावत एवं राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन बुड़ाकोटी ने कहा कि उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर महासभा के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा आपदाग्रस्त ग्रामीण भाई-बहनों के पुनर्वास हेतु त्वरित कार्रवाही करने का आग्रह किया जाएगा।