मथुरा

अभास फाउंडेशन ने किया रक्तदान

मथुरा। जिला अस्पताल मथुरा स्थित रक्त कोष में अखिल भारतीय समता फाऊंडेशन जनपद मथुरा द्वारा डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी के 134 वें जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर एड विवेक कुमार के नेतृत्व में आयोजन करके रक्तांजलि अर्पित कर बाबा साहब को याद किया गया। रमेश सैनी अध्यक्ष समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी महानगर मथुरा एवं संरक्षक बद्री प्रसाद सिंह पूर्व डी जीसी सिविल मथुरा एवं राजवीर सिंह अध्यक्ष सुहेलदेव समाज पार्टी मथुरा ने फाउंडेशन के समर्थकों द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर की स्मृति में किए गए रक्तदान को मानवीय मूल्यों के संरक्षण का कदम बताते प्रेरित किया।

शिविर में एड अरविंद कुमार सिंह, विजय सिंह, विवेक कुमार,धर्मेंद्र सिंह, गौरव कुमार, मनीष कुमार,गौरव सिंह, गुलशन पार्षद, देवेश कुमार,साहिल कुमार,आसिफ खान,आनंद प्रसाद, अरुण कुमार सिंह,सुनील कुमार , मनीष,वीरपाल , इंजी क्रांति प्रसाद ,रवि कुमार,कैलाश बाबू , नितिन कुमार,अमर सिंह आदि लोगों ने रक्तदान किया अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने रक्तदाताओं एवं सहयोगी गणों के साथ ही ब्लड बैंक कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया।इस मौके पर श्याम बाबू, अंकित सागर, महेंद्र गंठोली, नवल ठेकेदार, हकीम सिंह, सुनील जनसेवक, आकाश बाबू, एड भानु प्रताप, राजू सर, नरेश सर, अंशू ,संतोष सर,मुजाहिद कुरैशी, नरेश चौधरी,सरोज आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *