UttarakhandUttarkashi

उत्तरकाशी: स्कूल से घर लौट रहे थे भाई-बहन…ततैयों ने किया हमला, चार साल के मासूम की मौत

उत्ततरकाशी में तहसील मुख्यालय से 9 किमी मांडिया गांव के दो बच्चों पर ततैया ने अचानक हमला कर दिया. जिससे दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गये. आनन फानन में बच्चों के परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. दूसरे का उपचार अस्पताल में चल रहा है.

बता दें शनिवार को मांडिया गांव के दो भाई बहन रिया और चार वर्षीय रिहान स्कूल से लौट रहे थे. तभी रास्ते में उन दोनों पर पर अचानक ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. वहां पर डॉक्टरों ने रिहान को मृत घोषित कर दिया, जबकि रिया का उपचार चल रहा है.

बताया जा रहा है कि स्कूल के पास ही एक पेड़ पर ततैयों का छत्ता लगा था, उसे किसी ने छेड़ दिया. जिसके बाद छत्ते से निकले ततैयों ने घर लौट रहे बच्चों पर हमला कर दिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य रजन लाल ने बताया बच्चे के पिता राजकुमार ने रिहान उसकी बड़ी बहन रिया को सुबह स्कूल छोड़ दिया था. छुट्टी के बाद घर जाते हुए उन पर ततैयों ने हमला किया. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. गांव में भी शोक की लहर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *